Easy Home Tricks: आज के इस बेहतरीन और मॉडर्न जमाने में रफ्तार भरी तेज जिंदगी में छोटे-छोटे घरेलू ट्रिक हमारे बिजी लाइफ में समय की बचत करने में मदद करते हैं और इसकी वजह से पैसे की भी बचत होती है और मेहनत की भी बचत होती है और साथ में हम नए-नए घरेलू ट्रिक सीख पाते हैं। यह उपाय न केवल घर को साफ सुथरा रखने में मदद करते हैं बल्कि रोजमर्रा की समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते हैं तो इस आर्टिकल में पांच बेहतरीन आसानी से किए जाने वाले घरेलू ट्रिक के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं तो आर्टिकल को अंतिम तक पढ़े तभी आपको अच्छे तरीके से जानकारी समझ में आने वाली है।
1.रसोई में उपयोगी ट्रिक
नमक से जले हुए बर्तन साफ करें: अगर कड़ाही जल गई है तो उसमें थोड़ा नमक डालकर रगडे इससे जमी हुई परत आसानी से निकल जाती है।
नींबू से बदबू आसानी से हटाई जा सकती है तो अगर आपके फ्रिज में या माइक्रोवेव में बदबू आ रही है तो आप नींबू की रस की मदद से आसानी से हटा सकते हैं और इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस रख देना है और छिलका रख देना है और घंटे के बाद बदबू गायब हो जाएगी।
आटा गूंथते समय तेल थोड़ा सा हाथ में अगर लगाते हैं तो इससे आटा आपके हाथ में नहीं चिपकेगा।

2.सफाई से जुड़े आसान तरीका
सिरके से कांच चमकाए: कांच या शीशे पर लगे दाग हटाने के लिए पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाकर साफ करें शीशा तुरंत ही चमकने लगेगा।
बेकिंग सोडा में कालीन पर अगर आप छिड़कते हैं तो केवल 15 मिनट में पूरी बदबू हट जाएगी और इसके बाद आप वैक्यूम कर सकते हैं।
स्याही के दाग हटाने के बारे में सोच रहे हैं तो दूध है या फिर अल्कोहल लगाकर हल्के से रगड़े दाग धीरे-धीरे साफ हो जाएगा।
3.कपड़ों से जुड़े ट्रिक
नमक से रंग को बरकरार रखा जा सकता है और विशेष तौर पर ध्यान रखना है कि नए कपड़ों को पहली बार धोते समय पानी में थोड़ा सा नमक डालें इससे रंग जल्दी नहीं हटेगा।
हल्के गीले कपड़े को हैंगर पर टांगकर बाथरूम में रखे गर्म पानी चलाएं भाप से सिलवटे कम हो जाएगी।
टूथब्रश से कोनो की सफाई आसानी से की जा सकती है जैसे नल की जाली और मैल हटाने में पुराने टूथब्रश बहुत ज्यादा मदद करते हैं।
4.स्वास्थ्य और सुंदरता के घरेलू उपाय
नींबू शहद से ताजगी बनी रहती है तो अगर आप सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीते हैं तो शरीर में ताजगी बनी रहती है।
खीरे से आंखों की थकान दूर किया जा सकता है तो अगर आप की आंखें फूली है या दर्द हो रहा है तो आप खीरे काट कर आंखों के ऊपर रख सकते हैं।
नारियल के तेलों से बालों की देखभाल नियमित रूप से किया जा सकता है, इससे बाल मजबूत और चमकदार होंगे।
5.रोजमर्रा की छोटी समस्याओं का समाधान
मोबाइल का स्क्रीन अगर साफ करना चाहते हैं और दाग हटाना चाहते हैं तो माइक्रोफाइबर कपड़ों से हल्का साफ करे नया जैसा दिखने लगेगा।
जूते की बदबू अगर दूर करना चाहते हैं तो रात भर चाय पत्ती या बेकिंग सोडा में रख दें बदबू कम हो जाएगी।
ताले में अगर चाबी फंस जाती है तो उस पर थोड़ा सा तेल या साबुन लगाए इससे चाबी आसानी से निकल जाएगी।
निष्कर्ष (Easy Home Tricks)
Easy Home Tricks के पांच बेहतरीन तरीकों के बारे में आपको बहुत अच्छे तरीके से जानकारी बताई गई है और इन तरीकों की मदद से आप बहुत आसानी से घर में इस्तेमाल होने वाले बेहतरीन आइडिया को अच्छे तरीके से जान पाएंगे और इस वीडियो की मदद से पैसों की बचत की जा सकती है और थोड़े बहुत हैक्स भी सीखे जा सकते हैं और आने वाले समय पर इन तरीकों की मदद से समय की भी बचत की जा सकती है और पैसों की भी बचत की जा सकती है और मेरे द्वारा बताए गए तरीकों मैं आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं मेरे द्वारा पूरी तरह से आपकी मदद की जाने वाली है और हमेशा ही कोशिश किया जाता है कि आपको अच्छे-अच्छे तरीके सिखाए जाएं और इस आर्टिकल में यही बताया गया है और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट में बहुत सारे बेहतरीन तरीके दिए गए हैं, जिनके बारे में आप सीख सकते हैं।