11 Most Useful Household Hacks: ऐसे घरेलू टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने बिजी लाइफ में आसानी से कम कर पाएंगे और एक से बढ़कर एक तरीके बताए जाने वाले हैं और कुछ तरीके तो ऐसे हैं जो आपको पहले से ही मालूम होंगे लेकिन कुछ नए तरीके होंगे जो आपको मालूम ना होंगे तो चलिए और भी जानकारी उनके बारे में।
आलू से जंग को कैसे हटाएंगे?
पैन पर लगे जंग को आलू की मदद से बहुत आसानी से हटा सकते हैं, आलू के टुकड़ों को काट लेना है और जंग की जगह पर लगातार रगड़ना है अपने आप ही जंग हट जाएगा।

अखबार से जूते की नमी कैसे हटाएंगे?
जूते गीले हो जाए तो उसमें बदबू आने लगती है और इसीलिए अंदर अखबार भर देना है इससे रात भर में नमी सूख जाएगी।
बेकिंग सोडा से कार्पेंट की बदबू कैसे हटाएंगे?
कार्पेंट पर बेकिंग सोडा थोड़ा सा डाल देना है 30 मिनट बाद वैक्यूम कर दें बदबू अपने आप ही हट जाएगी।
नींबू और नमक से कटिंग बोर्ड कैसे साफ करेंगे?
कटिंग बोर्ड पर बैक्टीरिया बहुत जल्दी आ जाते हैं और इसीलिए नींबू और नमक थोड़ा सा डाल देंगे तो बैक्टीरिया अपने आप ही हैजाएगा।
कॉर्न फ्लोर से तेल के दाग कैसे हटाएंगे?
कपड़ों पर तेल लगे हो तो कॉर्न फ्लोर डाले दाग अपने आप ही है जाएगा।
विनेगर से खिड़की की सफाई कैसे करेंगे?
विनेगर की मदद से और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर खिड़की पर स्प्रे कर दें कांच चमकने लगेगा।
रबर बैंड से फिसलने वाले कपड़े को कैसे रोकेंगे?
हैंगर पर रबड़ बैंड लगानेपर कपड़े नीचे नहीं फिसलते हैं।
घर में पानी और विनेगर से बंद ड्रेन खोले?
ड्रेन में जंग गंदगी इस मिश्रण से धुल हट जाएगी और आसानी से आप का वाशिंग मशीन चलने लगेगा।
फिटकरी से पानी की दुर्गंध हटाए?
अगर पानी में बदबू आ रही है तो फिटकरी डालकर हिलाएं पानी साफ और बदबू से मुक्त हो जाएगा।
सरसों का तेल और नमक डालने से तेल छलकता नहीं है?
तलते समय तेल उछाले तो थोड़ा सा नमक डाल दे तेल उछलेगा नहीं।
लैवेंडर से मच्छर भगाएं?
लैवेंडर प्राकृतिक मच्छर निरोध है और इसकी खुशबू की वजह से मच्छर दूर रहते हैं तो इस तरीके को जरूर ट्राई करें बहुत कारगर होने वाला है और भारत में लगातार मच्छरों से परेशान है और बीमारियां भी लगातार बढ़ती जा रही है तो इस तरीके से बहुत सारे लोगों को राहत मिल रही है।
टूथपेस्ट से मोबाइल स्क्रीन स्क्रैच कैसे हटाएंगे?
स्क्रैच अगर आपकी मोबाइल में आ गया हो तो टूथप्रेस लगाकर साफ कर ले स्क्रैच अपने आप ही है जाएगा और यह तरीका बहुत ज्यादा कारगर है।
शैंपू से मेकअप ब्रश साफ करें?
ब्रश में जमा बैक्टीरिया त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं इसीलिए संपूर्ण से सफाई करें बहुत जल्दी बैक्टीरिया को खत्म करने में कारगर होता है।
नींबू से टाइल्स की चमक कैसे वापस आएगी?
नींबू की एसिडिटी तिल के दाग को तुरंत हटाने में मदद करती है और शायद आपको यह नहीं मालूम होगा कि यह टाइल्स की चमक को वापस लाने में भी मदद करती है तो इस तरीके को जरूर ट्राई करें बहुत ज्यादा कारगर होने वाला है।
11 Most Useful Household Hacks से सुखी चाय पत्ती से जूते चमकाएं?
पुरानी चाय पत्ती से जूते पर रगड़े नेचरली फाइन अपने आप आने लगी की और यह कारगर तरीका लगातार लोगों को जागरुक कर रही है क्योंकि पैसे बचाने वाला तरीका है क्योंकि लोग अपना पुराना जूता फेंक देते हैं।
11 Most Useful Household Hacks से कपूर से अलमारी की बदबू कैसे हटाएंगे?
कपूर एक नेचरली बदबू हटाने वाला होता है तो अपने घर में अगर बदबू हटाना चाहते हैं तो कपूर को ट्राई करें इसकी मदद से बहुत जल्दी बदबू हट जाएगी।
निष्कर्ष
11 Most Useful Household Hacks के बारे में बहुत सारे तरीके ऐसे बताए गए हैं जो आपके लिए बहुत कारगर होने वाले हैं तो आप अगर घर के कामों में इन तरीकों को इस्तेमाल करते हैं तो बहुत ज्यादा मदद होने वाली है और समय भी बचेगा और पैसा भी बचेगा।









