12 Quick Ways to Complete Household Work in Less Time: व्यस्त जीवन में हर किसी का लक्ष्य घर का काम जल्दी करना होता है और खास तौर पर आसान तरीके से अगर घर का काम पूरा कर लेंगे तो समय की भी बचत होती है और साथ में थकावट भी कम होती है और ऑफिस में दबाव कम रहता है और बच्चों की टेंशन कम रहती है, क्योंकि काम जल्दी हो रहा है तो इस आर्टिकल में आपको बहुत सारे 12 Quick Ways to Complete Household Work in Less Time के बारे में पूरी जानकारी दिया जाने वाला है तो चलिए इसके बारे में और भी जानकारी अच्छे तरीके से प्राप्त करते हैं।

सबसे पहले सुबह का एक चेकलिस्ट बना लेना है?
सुबह-सुबह दिमाग सबसे ज्यादा एक्टिव रहता है और इसीलिए कामों की एक सूची बना लेना सबसे ज्यादा आसान होता है और इससे समय की भी बचत होती है तो सबसे पहले जिस काम को करना है उसको जरूर लिखें।
फिर रोजाना वाले काम को करना शुरू कर दें और अंतिम में छोटे-मोटे काम को कर लेते हैं।
काम को प्राथमिकता के आधार पर बांटना है?
सभी कामों को एक समान समय देना जरूरी नहीं होता है।
खाना बनाना हाई प्रायरिटी होती है और इसी में सबसे ज्यादा समय लगता है।
कपड़े फोल्ड करना भी एक प्रायोरिटी होती है लेकिन इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है।
एक टाइमर का इस्तेमाल जरूर करें?
टाइम को मैनेज करने के लिए टाइमर का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है और इसीलिए हर काम के लिए 10 से 15 मिनट का टाइमर जरूर सेट करें और इससे समय को मैनेज करने में बहुत ज्यादा आसानी होगी।
रात में 50 परसेंट कम को करने का टिप्स?
सुबह जल्दी बाजी में काम करने से अच्छा है के रात में ही ज्यादातर काम कर लें और इसीलिए सब्जी काट कर रख देना है और कपड़े को सेट करके रख देना है और टिफिन और स्कूल आइटम को तैयार कर लेना है इस तरह से समय की बहुत ज्यादा बचत होने वाली है।
12 Quick Ways to Complete Household Work in Less Time में कामों को कैटेगरी में बाटे?
काम को ग्रुप में करने से समय की बचत होती है और इसीलिए एक बार में किचन की सफाई कर लें और एक बार में सभी कपड़े को धो लें और एक बार में ही झाड़ू पोछा जरूर कर ले।
मल्टीटास्किंग का सही इस्तेमाल कैसे करेंगे?
मल्टी टास्किंग का सही इस्तेमाल करने के लिए विशेष तौर पर ध्यान रखना है कि दाल पकाते समय किचन काउंटर को साफ कर लेना है और वाशिंग मशीन चल रही हो तो बिस्तर भी ठीक कर लेना।
किचन सेटअप को कैसे अपग्रेड करेंगे?
किचन सेटअप को व्यवस्थित करने के लिए मसाले को एक लाइन में रख लेना है और रोज उपयोग की जाने वाली चीज को फ्रंट साइड पर रख लेना है। बर्तनों को कैटगरी के अनुसार रख लेना है।
रोज थोड़ा-थोड़ा साफ करें?
रोजाना सफाई को करने के जगह पर आप वीकली सफाई को करें बहुत अच्छे से घर साफ होगी और गंदगी भी नहीं आएगी।
बेकार का सामान जरूर हटाएं?
जितना बेकार का सामान रूम से हटते रहेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि रूम अच्छा दिखेगा और 15 दिन में बेकार की चीजों को जरूर हटाएं।
सही सफाई उपकरणों का इस्तेमाल करें?
पुराने उपकरणों के जगह पर नए माइक्रो फाइबर कपड़ा का उपयोग करें और तेजी से सफाई करने वाले सामग्री का उपयोग करें और टोकरियों को अच्छे तरीके से ऑर्गेनाइज करें।
फैमिली को काम जरूर दे?
अगर आप अकेले काम करने के शौकीन हैं तो फैमिली को जरूर काम दें और बच्चों को छोटे-मोटे काम दे सकते हैं और पति-पत्नी को भी कुछ जिम्मेदारी निभाना चाहिए और बड़ों को भी छोटे-मोटे काम दे सकते हैं।
वाशिंग मशीन को अच्छे तरीके उपयोग करना?
रोजाना वाशिंग मशीन का उपयोग करने से अच्छा है, वीकली में स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करें और समय की बचत होगी और साथ में स्मार्ट तरीके से कम कर पाएंगे।
निष्कर्ष
12 Quick Ways to Complete Household Work in Less Time के बारे में आपको बहुत ही अच्छे तरीके से 12 तरीके बताए गए हैं जिनके माध्यम से आप अपने घर में स्मार्ट तरीके से कम कर सकते हैं और बताए गए तरीकों में आपको किसी भी प्रकार के तरीकों में दिक्कत होती है तो हमसे जरूर पूछे आपकी पूरी तरह से मदद की जाने वाली है और कोशिश किया गया है कि आपको अच्छे तरीके समझा दिया जाए ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।









