Smart Home Tips: Easy & Effective Tricks for Modern Households

Published On: December 23, 2025
Follow Us

Smart Home Tips: आज के इस तेज रफ्तार जीवन में घर संभालना अपने आप में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी मानी जाती है। घर की साफ सफाई और खाना बनाना और सामान का व्यवस्था करना और खर्चों को नियंत्रित करना और छोटे-छोटे काम और इन सभी कामों में समय बहुत ज्यादा लगता है और ऊर्जा बहुत ज्यादा खर्च होती है तो अगर आप इन घरेलू कामों को अगर सही तरीके से करते हैं और स्मार्ट तरीकों के जरिए करते हैं तो आपका समय की बहुत ज्यादा बचत होने वाली है और साथ में अगर स्मार्ट तरीके से काम करते हैं तो समय की बचत होगी और ऊर्जा की बचत होगी और साथ में पैसों की भी बचत कर सकते हैं तो इस आर्टिकल में बहुत अच्छे तरीके से Smart Home Tips के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दिया जाने वाला है तो चलिए और भी जानकारी अच्छे तरीके से प्राप्त करते हैं।

Smart Home Tips में घर को मैनेज करने के स्मार्ट तरीका

हर दिन सिर्फ 10 मिनट तक अलग टाइम निकाले और छोटे काम को पूरा कर ले जैसे की फर्श पर कचरा साफ करने के लिए और टेबल साफ करने के लिए और बिखरे कपड़े साफ करने के लिए और कपड़ों को फोल्ड करने के लिए अगर आप अलग-अलग 10 मिनट समय निकालते हैं तो इन सभी कामों को बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं और कभी भी आपका घर गंदा नहीं होगा।

एक काम को दो हिस्सों में जरूर बाटे।जैसे कि कपड़े धोना है तो सबसे पहले भिगो देना है और इसके बाद मशीन में डालना है और इससे काम आसान लगता है और समय की भी बचत होती है।

  • रात में घर सेट करके सोए।
  • किचन काउंटर जरूर साफ करना है और अगले दिन के कपड़े सेट करें।
  • बैग और टिफिन तैयार करें।
  • इससे सुबह का 50 परसेंट का समय का बचत होता है।

Smart Home Tips में किचन के स्मार्ट टिप्स?

  • किचन वह जगह है जहां पर समय और मेहनत सबसे ज्यादा लगती है और इसीलिए स्मार्ट तरीके से काम करने में समय की बचत होती है।
  • सब्जियां पहले से ही काट कर एयर टाइट डब्बे में रख ले।
  • सप्ताह में सब्जियों को धोकर जरूर रखें और काटकर एयर टाइट डब्बे में रखे।
  • प्याज और लहसुन को एक साथ पीस कर फ्रीजर में रखें यह ग्रेवी बनाते समय 70 परसेंट समय की बचत करता है।
  • एक ही बर्तन में पूरा खाना जैसे की खिचड़ी और बिरयानी और पास्ता आदि बनाते समय की बचत होती है और साफ सफाई में भी समय का बचत होता है।
  • गैस चूल्हा चमकाने का घरेलू उपाय के बारे में बात करूं तो विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं तो चमकदार गैस हो जाता है।

क्लीनिंग के स्मार्ट तरीका?

  • सफाई हर किसी के लिए मुश्किल काम होता है लेकिन स्मार्ट तरीके से अगर काम करते हैं तो बहुत आसानी से कर सकते हैं।
  • नींबू और नमक का उपयोग करके स्टेन रिमूवर हो सकता है।
  • पुराने ब्रश का उपयोग करके टाइल्स और नल के किनारे और खिड़की की रेलिंग और गैस को साफ किया जा सकता है।
  • अगर माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करते हैं तो साधारण कपड़ों की तुलना में यह धूल को जल्दी साफ करता है और फर्नीचर चमकाने में भी मदद करता है।
  • हर कमरे में एक मिनी डस्टर जरूर रखें।
  • जहां धूल दिखे उसे समय साफ कर दें इस तरह से समय की बचत करने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी।
  • Smart Home Tips में घर में सामान को ऑर्गेनाइजेशन करने के टिप्स?।
  • गंदगी अक्सर इसलिए दिखती है क्योंकि सामान व्यवस्थित नहीं होते हैं।
  • अगर घर में नया सामान आए तो कोशिश करें कि एक पुराना सामान निकाल दें और इससे समय की बचत होगी और गंदी चीज इकट्ठा नहीं होगी।
  • पारदर्शी कंटेनर का उपयोग जरूर करें।
  • इससे पता रहता है कि कौन सी चीज कहां पर रखी है और इससे समय की बचत होती है।

Smart Home Tips में बिजली और पानी बचाने के स्मार्ट तरीका?

  • स्मार्ट तरीका सिर्फ घर के कामों में नहीं बिजली और पानी में भी बचाने में उपयोग करना चाहिए।
  • एलईडी बल्ब का उपयोग करें क्योंकि यह 70% बिजली बचाने में मदद करता है और बेहतरीन तरीके से रोशनी प्रदान करता है।
  • टाइमर वाले उपकरण का उपयोग करें जो गीजर और एयर कंडीशनर और मोटर को टाइमर से कंट्रोल कर सकते हैं और बिजली बचाने में बहुत ज्यादा मदद करते हैं।

Smart Home Tips में घर को स्मार्ट बनाने के टेक टिप्स

आजकल स्मार्ट होम गैजेट बहुत ज्यादा आ चुके हैं और सस्ती कीमत में मिल जाते हैं।

स्मार्ट प्लग यह मोबाइल से ही पंख और टीवी और बल्ब को चालू और बंद कर सकते हैं इससे बिजली की बचत होती है और सुविधा की भी मांग लगातार बढ़ती जा रही है।

स्मार्ट डेकोरेशन तो अगर आप घर को डेकोरेट करने के बारे में सोच रहे हैं तो बहुत सारे स्मार्ट डेकोरेशन आ चुके हैं जिनकी मदद से आपका घर भी खूबसूरत लगेगा और आसानी से आप मोबाइल की मदद से बंद भी कर सकते हैं।

स्मार्ट कैमरे घर में बच्चों और बुजुर्गों की निगरानी करने के लिए आप स्मार्ट कैमरा की इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

Smart Home Tips के बारे में पूरी जानकारी अच्छे तरीके से बताई गई है और समस्या होने पर कमेंट करके पूछे आपकी मदद पूरी होगी।

Ashish

I'm Ashish, a dedicated writer specializing in Home Decor. For the past three years, I've been delivering trusted information on Home Decor and design Ideas to help aspirants stay ahead.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment